jamuee ke harala panchaayat ke mukhiya ka kamaal, jeeta ISC FICCI avord

लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की संचालिका कोमल कुमारी को आईएससी फीकी अवार्ड मिला। यह पुरस्कार सफाई क्षेत्र में चेंजमेकर की भूमिका के लिए मिला। इस बार बिहार ने आईएसी फीकी से तीन पुरस्कार जीते। हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला चेंजमेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की संचालिका कोमल कुमारी को आईएससी फीकी अवार्ड मिला। यह पुरस्कार सफाई क्षेत्र में चेंजमेकर की भूमिका के लिए मिला। इस बार बिहार ने आईएसी फीकी से तीन पुरस्कार जीते। हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला चेंजमेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
संवाद सहयोगी, जमुई। लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की संचालिका कोमल कुमारी को आईएससी फीकी अवार्ड मिला। यह पुरस्कार सफाई क्षेत्र में चेंजमेकर की भूमिका के लिए मिला। इस बार बिहार ने आईएसी फीकी से तीन पुरस्कार जीते। हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला चेंजमेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
बता दें कि हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से पंचायत को ट्रेनिंग लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया है. इसलिए, राज्य के अन्य हिस्सों से लोग सफाई तकनीक सीखने के लिए चामोई जिले में आते हैं।