Jamui, आईएससी- फिक्की स्वच्छता अवार्ड कार्यक्रम में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को नई दिल्ली में आयोजित वूमेन चेंज मेकर इन सैनिटेशन अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में बिहार को तीन अवार्ड मिले हैं। मुखिया कोमल कुमारी द्वारा हरला पंचायत में स्वच्छता को लेकर कई कार्यों को धरातल पर उतारा गया है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति जमुई के सहयोग से हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी ने ट्रेनिंग लर्निंग सेंटर के रूप में पंचायत को विकसित किया, जिसके फलस्वरुप राज्य के अन्य जिलों से लोग आकर जमुई जिले से स्वच्छता के गुर सीख रहे है।
हरला पंचायत के दाेन्हा गांव में अपशिष्ट प्रशसकरण इकाई, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं गोबर धन प्लांट की स्थापना की गयी। गोबर धन प्लांट से वर्तमान समय में 50 घरों में सस्ते दर पर बायोगैस उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लांट से जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे यहां के किसानों को काफी फायदा हो रहा है। स्वच्छता को लेकर FICCI SANITATION AWARD 2023 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो को साराह गया, मिशन डायरेक्टर राहुल कुमार फिक्की के द्वारा हरला पंचायत में हुए कार्यों को सराहा है।